Friday, October 16, 2020

लाओ जी , खाओ जी

आप खाना खाओ
रोटी- सब्जी खाओ 
🍲,
दाल - चावल खाओ 🍛,
तंदरूस्त  बन जाओ


आप बाज़ार जाओ
टमाटर, अचार, पान लाओ🍅,
फिर आराम से बैठकर खाओ
फिर तंदरूस्त बन जाओ


लीची, नाशपाती खाओ ,
इमली की चटनी पीसकर खाओ,
खीर भी बनाओ ,
फिर
से तंदरूस्त बन जाओ

अमरुद और जामुन  खाओ 🍐
कुछ मीठा भी तो खाओ ,
तो गुलाब जामुन  खाओ,
सूप और दूध पियो
🥘,
अपनी भूख मिटाओ
पानी पियो , जिंदगी जियो

शहतूत भी लाओ  ,
भिंडी, लौकी,
ये सब्जियाँ भी खाओ।
जिस में आपका शरीर रहे चुस्त ,
और आप रहे तंदरूस्त।


-तूलिका तिवारी

No comments:

Post a Comment

Read, Comment & Share!
Thanks a lot for making my day!!!❤