होली
होली मेरा प्रिय त्योहार 🎊,
इसमें रंगों की बौछार 🟡।
ह से हल्ला , ह से होली ,
बच्चें खेले गुलाल और रोली 🔴।
ल से लड्डू , ल ले लाई🟠 ,
हम सब खाते गुजिया मलाई ।
बच्चें लाते रंग गुलाल 🔵,
और रंग देते सबके गाल 🟢।
बच्चें लाते बड़ी पिचकारी 🔫,
जिससे निकले रंगों की धारी 🟣।
बुरा न मानो होली है ,
यह तो बच्चों की टोली है👫 ।
-तूलिका तिवारी
No comments:
Post a Comment
Read, Comment & Share!
Thanks a lot for making my day!!!❤