क्रिसमस और उपहार
आओ बच्चों क्रिसमस ट्री लाओ 🎄,
इसमे बड़ा जुराब फसाओ ।
सैंटा क्लॉज़ आता है 🎅,
ढेरों उपहार लाता है 🎁।
क्रिसमस ट्री को तुम सजाओ ,
और केक , डोनट खाओ 🎂🍩।
चाकलेट लाओ , उपहार लाओ 🍫,
और खुशी से बड़ा दिन मनाओ ।
आज है यीशु का जन्मदिन ,
उनके तुम कैरोल गाओ🎤,
नाचो , गाओ , खुशी मनाओ 💃।
यीशु ने मानवता का पाठ पढ़ाया ,
प्रेम और भाईचारा सिखलाया ।
यीशु ईश्वर के प्यारे पुत्र ,
और हम सब के सच्चे मित्र ।
यीशु माँ मेरी और पिता जोसेफ के प्यारे बेटे ,
इस दिन सैंटा सबको उपहार देते ।
घर में लोग क्रिसमस क्रिब बनाते ,
और सैंटा रेनडीयर पर आते ।
सैंटा सबको उपहार लाते ,
हम घर में खुशी मनाते ।
-तूलिका तिवारी
Read More:
तुलिका बेटा,
ReplyDeleteआपकी लेखणी और प्रगती करे।
God bless you keep it up.