जन जागरूकता अभियान
ओ भाई , ओ बहनों
मास्क तुम जरूर पहनो😷।
यह है जन जागरूकता अभियान ,
छोड़ो यह झूठा अभिमान ।
कोरोना से बचना है ,
तो सोशल डिस्टनसिंग रखना है ।
साबून और सैनिटाइज़र है हथियार ,
इनसे करो अब तुम प्यार ।
न हाथ मिलाओ , न गले लगो ,
वैक्सीन का इंतज़ार करो ।
कोरोना को हराना है ,
तो सोशल डिस्टनसिंग बनाना है ।
कोरोना को भगाना है,
तो मास्क अपनाना है ।
कोरोना को डराना है ,
तो साबून से हाथ धोते जाना है ।
ओ भाई , ओ बहनों
मास्क तुम जरूर पहनो ।
स्वास्थ मंत्रालय का जन जागरूकता
अभियान ।
जन हित मे जारी ,
तूलिका तिवारी ।
-तूलिका तिवारी
No comments:
Post a Comment
Read, Comment & Share!
Thanks a lot for making my day!!!❤