Monday, May 10, 2021

चिड़िया 

चिड़िया करती चू - चू 🐥,
जैसे चूड़ियाँ मम्मी की। 

सुबह सवेरे सूरज की किरणों🌞,
से पहले उठ जाती ,
न जाने क्या - क्या गाती । 

सुरीली कितनी आवाज तुम्हारी ,
तुम तो हो पेड़ों की राजकुमारी । 

लकड़ी , रस्सी जोड़ - जोड़कर,
अपना  घर बनाती🏡 । 

धूप , वायु , बारिश , दुश्मन से ☔
अपना परिवार बचाती । 

डाल पे डाल खूब है जाती ,
मस्ती भी तो खूब मचाती। 

पेड़ों पर कूदती ,
फड़फड़ाकर  उड़ जाती । 

कभी पानी में नहाती ,
एक -एक करके दाने खाती । 

सारे दाने चुगजाती ,
लंबी दौड़ खूब लगाती। 

कभी- कभी डरते - डरते ,
फड़ -फड़ाकर उड़ जाती। 

पंख फैलाकर आसमान में ,
यहाँ से वहाँ उड़के जाती ,
वहाँ से यहाँ उड़के आती। 

चू - चू करके चिड़िया आती ,
अपना नाच खूब दिखाती। 

शाम से पहले घर आ जाती ,
खूब महनत करके ,
बच्चों के लिए दाना लाती । 

-तूलिका तिवारी

No comments:

Post a Comment

Read, Comment & Share!
Thanks a lot for making my day!!!❤