Tuesday, July 28, 2020

र्षा


बारिश आई ⛆,
बरखा आई 🌧,
पानी की बूंदे लाई☔।
हर जगह हरियाली छाई🌲।
तितली , चिड़िया , मैना आई।,
तितली बोली बारिश आई 🦋,
मैना बोली भीगो भाई🐦 ,
चिड़ियों ने नाव चलाई🛥।
कलियाँ भी फूल बन मुस्काईं🌷।
"मौर ने किया नाच , तमाशा।"🦚,
यह बोली पिंकी और साशा।
पानी की बूँदे टपकी 🌧,
खडखड , खडखड बिजली चमकी⛈।
तारों की तलवार निकली।
टपटप , टपटप पानी बरसा🌦।
इसे ही कहते है " वर्षा "। 

- तूलिका तिवारी
rain | Definition & Facts | Britannica

1 comment:

Read, Comment & Share!
Thanks a lot for making my day!!!❤